'कुत्तों की गणना' पर भिड़े भाजपा और आप, दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-01-2026
BJP and AAP clash over 'dog census', Delhi Assembly proceedings adjourned
BJP and AAP clash over 'dog census', Delhi Assembly proceedings adjourned

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सत्तारूढ़ भाजपा सदस्यों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती में लगाने वाला 'झूठ' फैलाने के लिए माफी की मांग की। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
 
सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुई तो इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी और आप के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन हंगामा जारी रहने पर कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
 
कार्यवाही फिर से शुरू होने पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने माफी की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के खिलाफ फिर नारेबाजी शुरू कर दी।
 
गुप्ता ने सदन में व्यवधान खत्म कराने की कोशिश की लेकिन विपक्षी सदस्यों ने भी विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
 
इससे पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन पर आवारा कुत्तों की गिनती के लिए सरकारी शिक्षकों की तैनाती को लेकर "गलत और भ्रामक बयान" देने का आरोप लगाया था।