बिहार : गोपालगंज में अगले महीने चालू हो जाएगा एलिवेटेड कॉरिडोर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 06-09-2024
Ola driver slaps woman for cancelling ride
Ola driver slaps woman for cancelling ride

 

 गोपालगंज

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे गोपालगंज के लोगों को अगले महीने बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है. ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर यानी दिल्ली से गुवाहाटी तक को जोड़नेवाली एनएच-27 पर गोपालगंज में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने अगले महीने उद्घाटन कराने की तैयारी शुरू कर दी है. गोपालगंज में यह फ्लाईओवर कॉरिडोर बंजारी से लेकर हजियापुर तक बना है.

एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित कुमार ने बताया कि सितंबर में काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन एप्रोच सड़क का काम बच गया है, जिसे अगले माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि यह एलिवेटेड कॉरिडोर बंजारी से जादोपुर मोड़, साधु चौक होकर हजियापुर तक बना है. लोगों का मानना है कि एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने से सड़क हादसों में कमी आयेगी और शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी.

एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण करा रही कंपनी एमएसएएससी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड लगभग काम पूरा कर चुकी है. 184.90 करोड़ की लागत से बने इस परियोजना को सितंबर महीने में ही पूरा कर लिया जाना था, लेकिन कंपनी ने एक माह अतिरिक्त समय मांगा है, जो अक्टूबर में पूरा हो जाएगा.

सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अगले महीने तक पूरा कर लेने का भरोसा एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने दिया है. एलिवेटेड कॉरिडोर का लंबे समय से लोगों का इंतजार था, जो अब पूरा हाेने जा रहा है.

एलिवेटेड कॉरिडोर से लोगों को सहूलियत मिलेगी और शहर को जाम से निजात मिलेगी.उल्लेखनीय है कि शहर के बंजारी मोड़ के पास से हजियापुर तक एनएच-27 पर आधे अधूरे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 2011 से रुका है. एलिवेटेड कॉरिडोर की मांग को लेकर करीब पांच साल तक निर्माण कार्य बंद रहा था.