गुरूग्राम में अब नहीं होगा नमाज का विरोध

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-12-2021
बड़ी खबर: गुरूग्राम में अब नहीं होगा नमाज का विरोध
बड़ी खबर: गुरूग्राम में अब नहीं होगा नमाज का विरोध

 

आवाज द वाॅयस / गुरुग्राम ( हरियाणा )

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में अब खुले में नमाज का विरोध नहीं होगा. मुसलमानों और हिंदुओं की उपायुक्त द्वारा बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया.संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि अब सार्वजनिक स्थानों पर नमाज नहीं अदा की जाएगी. अब जिले की 12 मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी.

इस बीच, 6 सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने के लिए किराया देना पड़ेगा. वक्फ बोर्ड की जमीन मिलते ही छह सार्वजनिक स्थलों पर नमाज बंद कर दी जाएगी.

डॉ. यश गर्ग, जिला उपायुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में पुलिस अधिकारियों, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और इमाम तंजीम के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान कुल 18स्थानों पर नमाज अदा करने पर सहमति बनी. इनमें से 12 स्थान मस्जिद या ईदगाह हैं, जबकि छह स्थानों को जिला प्रशासन द्वारा अस्थायी आधार पर मामूली रखरखाव व्यय के भुगतान के साथ प्रदान किया जाएगा.

वहीं दूसरी शर्त रखी गई है कि गुरुग्राम में वक्फ बोर्ड के 19ऐसे स्थान हैं जो लीज पर या कब्जे में हैं. जिला प्रशासन उन स्थानों को नमाज के लिए मुहैया कराए. बता दें कि इससे पहले तकरीबन 31स्थानों पर जुमे की नमाज के लिए प्रशास ने अनुमति दी हुई थी, जिसका निरंतर विरोध किया जा रहा था.

इस बीच गुरुग्राम में जुमे की नमाज के विरोध के मसले पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारूदतात्रिया ने कहा है कि नूंह जिले के तीन कांग्रेस विधायकों ने मेवात के दौरे के दौरान उन्हें ज्ञापन दिया था. राज्यपाल ने कहा कि वह इस मामले पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष इस मसले को सुलझा लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस संबंध में कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उनके साथ दो अन्य विधायक मोहम्मद इलियास और फिरोजपुर झिरका के एमपीए मोहम्मद खान इंजीनियर भी थे, जिन्होंने सोमवार को मेवात दौरे के दौरान गुरुग्राम में जुमे की नमाज में बाधा डालने के संबंध में राज्यपाल बंडारूदतात्रिया को ज्ञापन सौंपा.

ALSO READ अक्षय यादवः आसान नहीं किसी का मशहूर हो जाना