अनुराग ठाकुर की बड़ी उपलब्धिः टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनने वाले पहले मंत्री बने

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 11-03-2021
अनुराग ठाकुर की बड़ी उपलब्धिः टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनने वाले पहले मंत्री बने
अनुराग ठाकुर की बड़ी उपलब्धिः टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनने वाले पहले मंत्री बने

 

नई दिल्ली. खिलाड़ी से नेता बने केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है. वह  कमीशन अधिकारी के रूप में टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनाए गए हैं. यह सम्मान पाने वाले वह पहले संसद और मंत्री हैं. बुधवार के दिन एक कार्यक्रम में बजाप्ता उन्हें यह सम्मान दिया गया.
 
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चार बार के भाजपा सांसद को जुलाई 2016 में तत्कालीन थल सेनाध्यक्ष (सीओएसएस) जनरल दलबीर एस. सुहाग द्वारा लेफ्टिनेंट के तौर पर टेरिटोरियल आर्मी में नियुक्त किया गया था. इस मौके पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं कैप्टन के पद पर पदोन्नत होकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं लोगों की सेवा करने और भारत माता के प्रति कर्तव्य की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करना चाहता हूं.‘‘
 
ठाकुर ने आगे कहा, ‘‘मेरे दादा और परदादा दोनों सेना में थे. पिता ने ओआरओपी का मुद्दा उठाया था. मैं देवभूमि हिमाचल से आता हूं, जहां सशस्त्र सेना में सेवा करने की लंबी परंपरा है. मुझे गर्व है कि मैं अपने पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूं.‘‘
 
ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं समाज और संसद दोनों में सेवा करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं टेरिटोरियल आर्मी में अपनी रेजिमेंट के ड्यूटी के आह्वान पर देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा.‘‘एसएसबी परीक्षा और चंडीगढ़ में आयोजित एक व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद ठाकुर टीए में शामिल हुए थे. उन्होंने भोपाल में आयोजित पूर्व-योग्यता प्रशिक्षण में भाग लिया था और दो सप्ताह से अधिक समय बिताए थे.