नई दिल्ली,
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आमदनी लगातार बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पाँच वर्षों में बीसीसीआई के खजाने में कुल 14,627 करोड़ रुपये आए हैं, जिनमें से सिर्फ 2024-25 वित्तीय वर्ष में ही 4,193 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
इस भारी आमदनी के चलते बीसीसीआई का ‘‘बैंक बैलेंस’’ अब 20,686 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है।
‘क्रिकबज़’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य इकाइयों को सभी बकाया भुगतान करने के बाद भी बीसीसीआई के सामान्य कोष में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। 2019 में जहाँ यह कोष 3,906 करोड़ रुपये था, वहीं 2024 में यह बढ़कर लगभग दोगुना होकर 7,988 करोड़ रुपये हो गया।
बीसीसीआई की 2024 की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पेश किए गए आंकड़ों में मानद सचिव ने बताया कि 2019 में बीसीसीआई की नकद और बैंक जमा राशि 6,059 करोड़ रुपये थी, जो 2024 में बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गई।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 2019 की तुलना में मौजूदा बैलेंस उस स्थिति को दर्शाता है जब राज्य क्रिकेट संघों को बकाया भुगतान पहले ही कर दिया गया है।