अजीम मंसुरी को आखिरकार मिली दुल्हन, सगाई हुई पक्की

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 02-04-2021
अजीम मंसुरी को आखिरकार मिली दुल्हन, सगाई हुई पक्की
अजीम मंसुरी को आखिरकार मिली दुल्हन, सगाई हुई पक्की

 

शामली (उत्तर प्रदेश). दो फुट के 26 वर्षीय अजीम मंसुरी को आखिरकार शादी के लिए प्रस्ताव मिल गया है. अब आने वाले कुछ हफ्तों में उनकी शादी होने वाली है. पिछले महीने अजीम ने उस वक्त सूर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने पुलिस से संपर्क कर उनसे अपने लिए दुल्हन ढूंढ़कर देने का अनुरोध किया था.

पुलिस को इस बात से बेहद हैरानी हुई थी, लेकिन उन्होंने अजीम की मदद करने का वादा किया था. अजीम ने कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई की है और अब वह एक कॉस्मेटिक स्टोर चलाता है. अजीम का कहना था कि उनका कद छोटा होने की वजह से उन्हें अपने लिए जीवनसाथी मिलने में दिक्कत आ रही है.

उनकी यह कहानी जैसे ही वायरल हुई उनके पास शादी के लिए प्रस्ताव आने लगे. इनमें से एक रिश्ता गाजियाबाद से आया, जिस पर मंसुरी ने दिलचस्पी ली. एक लड़की ने अजीम को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज कहा, "आप अकेले हैं, मैं भी अकेली हूं.

मैं दिल्ली में रहती हूं और आपसे शादी करना चाहती हूं." दिलचस्प बात यह है कि अजीम ने साल 2019 में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपने लिए दुल्हन ढूंढ़कर देने के लिए संपर्क किया था. अजीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी और फिर पुलिस से संपर्क कर उनकी 'समस्या' को सुलझाने के लिए गुहार लगाई. छह भाई-बहनों में सबसे छोटे अजीम कैराना के रहने वाले हैं.