बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जिया की हालत बिगड़ने के बीच उनका बेटा देश लौटने की तैयारी में

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-12-2025
As former Bangladesh Prime Minister Zia's condition worsens, her son prepares to return to the country.
As former Bangladesh Prime Minister Zia's condition worsens, her son prepares to return to the country.

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
 बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनके बेटे तारिक रहमान जल्द ही देश वापस लौट सकते हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।
 
तारिक रहमान लंदन में एक दशक से अधिक समय से स्व-निर्वासन में रह रहे हैं।
 
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय अध्यक्ष खालिदा जिया के बेटे की वापसी की जानकारी ऐसे वक्त में दी गई है जब जिया की हालत नाजुक है और उन्हें ‘वेंटिलेटर’ पर रखा गया है।
 
बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने सोमवार देर रात पत्रकारों को बताया कि पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष रहमान ‘‘बहुत जल्द बांग्लादेश लौटेंगे।’’
 
‘द डेली स्टार’ ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि उनकी यह टिप्पणियां बीएनपी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था की बैठक के बाद आयी हैं जिसमें मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनाव अभियान की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
 
पांच अगस्त 2024 को छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से हटने के बाद बदली राजनीतिक परिस्थितियों में बीएनपी फिर से प्रमुख पार्टी के रूप में उभरी है।
 
बीएनपी नेताओं के अनुसार 2008 से लंदन में रह रहे तारिक रहमान नया बांग्लादेशी पासपोर्ट जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि वह अंतरिम सरकार द्वारा दिए गए एक बार के लिए (वन-टाइम) यात्रा पास का उपयोग नहीं करना चाहते।
 
सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने कहा कि रहमान इस समय बांग्लादेश में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, लेकिन चुनाव आयोग की अनुमति मिलने पर वह पंजीकरण करा सकते हैं।