तिनसुकिया/डिब्रूगढ़ (असम)
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। यह घटना हयूलियांग-चागलागम रोड पर तब हुई जब मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
तिनसुकिया के आयुक्त स्वप्निल पॉल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना की जानकारी सुबह करीब 11 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत अंजॉ और तेजू जिलों के अधिकारियों से संपर्क साधा गया। दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि बचाव दल ने अब तक 14 शव बरामद कर लिए हैं, जबकि एक व्यक्ति जीवित मिला है। बाकी सात लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
आयुक्त पॉल ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए तिनसुकिया प्रशासन की ओर से एक विशेष टीम—जिसमें क्षेत्राधिकारी, पुलिसकर्मी और राहतकर्मी शामिल हैं—को तुरंत पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश भेजा गया। यह टीम तेजू पहुंच चुकी है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और खोजबीन अभियान का समन्वय कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने घटनास्थल के हालात का जायजा लेना शुरू कर दिया है। दो-तीन घंटे के भीतर हम और विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे। लापता लोगों की खोज के लिए अतिरिक्त बल की भी मांग की गई है।”
हयूलियांग-चागलागम मार्ग को पहाड़ी भूस्खलन, संकरी सड़कों और गहरी खाइयों के कारण संवेदनशील माना जाता है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे के समय मौसम सामान्य था, लेकिन सड़क के किनारे उचित सुरक्षा अवरोध नहीं होने के कारण वाहन को संतुलन खोने पर रोक पाना संभव नहीं हो पाया।स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और राज्य सरकार राहत एवं मुआवजे पर विचार कर रही है।