अनंत गोयनका बने FICCI के नए अध्यक्ष, हरषवर्धन अग्रवाल से संभाली जिम्मेदारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-11-2025
Anant Goenka becomes the new President of FICCI, taking over from Harshvardhan Agarwal
Anant Goenka becomes the new President of FICCI, taking over from Harshvardhan Agarwal

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
नई दिल्ली में आयोजित फिक्की (FICCI) की 98वीं वार्षिक आम बैठक और सम्मेलन में आरपीजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका ने वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष का पद संभाल लिया। उन्होंने यह जिम्मेदारी इमामी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हरषवर्धन अग्रवाल से ग्रहण की। इस अवसर पर संगठन के दो अन्य शीर्ष पदों पर भी नई नियुक्तियां की गईं। द संमार ग्रुप के चेयरमैन विजय शंकर को फिक्की का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया, जबकि दलमिया भारत लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पुनीत डालमिया को उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया।
 
अनंत गोयनका, जो 4.8 बिलियन डॉलर के आरपीजी समूह के प्रमुख नेताओं में शामिल हैं, उद्योग जगत में एक प्रभावशाली नाम रहे हैं। सीएटी के एमडी और सीईओ के रूप में 2012 से 2023 के दौरान उनके नेतृत्व में कंपनी ने उल्लेखनीय 25 गुना बाज़ार पूंजीकरण वृद्धि हासिल की। कंपनी को विश्व आर्थिक मंच का ‘लाइटहाउस’ सम्मान और 2023 में प्रतिष्ठित ‘डेमिंग ग्रैंड प्राइज़’ जैसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड भी मिले। गोयनका पहले ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें 2017 में फोर्ब्स द्वारा ‘नेक्स्ट जेनरेशन बिज़नेस लीडर’ के रूप में सम्मानित किया गया।
 
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए विजय शंकर संमार ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिसका संचालन भारत के अलावा मेक्सिको और मिस्र से भी होता है। वे कई कॉर्पोरेट बोर्डों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं तथा डेनमार्क के मानद कॉन्सुल जनरल भी हैं।
 
नई टीम में शामिल पुनीत डालमिया देश के प्रमुख औद्योगिक चेहरों में गिने जाते हैं। दलमिया भारत को उन्होंने ‘सस्टेनेबल ग्रोथ’ के सिद्धांतों पर आगे बढ़ाया है। उन्हें 2017 में ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर और 2022 में ‘बेस्ट सीईओ’ का सम्मान मिल चुका है।
 
फिक्की की यह नई नेतृत्व टीम देश के औद्योगिक और आर्थिक परिदृश्य को नई दिशा देने की क्षमता रखती है।