अमित शाह ने दार्जिलिंग में बारिश के कारण लोगों की मौत पर दुख जताया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-10-2025
Amit Shah expressed grief over the loss of lives due to rain in Darjeeling.
Amit Shah expressed grief over the loss of lives due to rain in Darjeeling.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों को तैनात किया गया है तथा जरूरत पड़ने पर और जवान तैयार रखे गए हैं।
 
शाह ने कहा कि उन्होंने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट से भी बात की और वहां की स्थिति की जानकारी ली।
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग में लोगों की मौत होने से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
 
गृह मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ के दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा जरूरत पड़ने पर और दल भी तैयार रखे गए हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’
 
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों में शनिवार को कई जगह लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए। भूस्खलन के कारण कई मकान बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया।''