संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक हुई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-11-2025
All-party meeting held ahead of the winter session of Parliament
All-party meeting held ahead of the winter session of Parliament

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें दोनों सदनों के विधायी कार्यों और विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई।
 
इस बैठक में सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभ में सदन के नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए।
 
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन, समावादी पार्टी के राम गोपाल यादव, द्रमुक के तिरुचित शिवा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
 
सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को कहा कि विपक्ष निर्वाचन आयोग के साथ ‘‘मिलीभगत’’ से सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा कथित तौर पर ‘‘वोट चोरी’’ किए जाने का मुद्दा उठाएगा।
 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब लोकतंत्र की ‘‘हत्या’’ की जा रही हो और सिर्फ "वोट चोरी" नहीं, बल्कि ‘‘वोट डकैती’’ की जा रही हो, तो यह एक मुद्दा अहम होगा।