दिल्ली में 10 हजार कक्षाओं में ‘एयर प्यूरीफायर’ लगाए जाएंगे: मंत्री

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-12-2025
Air purifiers to be installed in 10,000 classrooms in Delhi: Minister
Air purifiers to be installed in 10,000 classrooms in Delhi: Minister

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
 दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को घोषणा की कि 10,000 कक्षाओं में हवा को साफ करने के लिए ‘एयर प्यूरीफायर’ लगाए जाएंगे।
 
सूद ने संवाददाता सम्मेलन कहा कि सरकार दीर्घकालिक प्रशासनिक उपायों के माध्यम से प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ हम वे नहीं हैं जो आईआईटी की डिग्री दिखाते हैं और ‘सम-विषम’ या ‘गाड़ी ऑन, गाड़ी ऑफ’ जैसे अभियानों का प्रचार करते हैं। हम प्रदूषण की समस्या को दीर्घकालिक प्रशासनिक उपायों के माध्यम से हल कर रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्मार्ट तरीके से पढ़ें और स्वच्छ हवा में सांस लें। पहले चरण में, 10,000 कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे।’’
 
शहरी मामलों के मंत्री सूद ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), पर्यावरण उपकर का उपयोग करते हुए, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ‘मैकेनिकल रोड स्वीपर’ भी खरीदेगा।