प्रधानमंत्री मोदी के लिए उम्र महज एक संख्या है : फडणवीस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
Age is just a number for PM Modi: Fadnavis
Age is just a number for PM Modi: Fadnavis

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उम्र महज एक संख्या है और उन्हें तब तक देश का नेतृत्व करते रहना चाहिए जब तक उनमें क्षमता है.
 
फडणवीस ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘‘युवाओं और जेन-जेड के लिए अप्रासंगिक’’ हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि नेपाल में जो हुआ वह यहां होगा, उन्हें पड़ोसी देश चले जाना चाहिए.
 
‘जेन जेड’ पीढ़ी से तात्पर्य 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए युवाओं से है.
 
प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो गए। वह जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद भारत के तीसरे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री हैं और सबसे लंबे सतत कार्यकाल के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
 
मोदी को एक दूरदर्शी और कुशल नेता बताते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता को देखते हुए उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या है। उम्र कब मायने रखती है - जब आपकी शारीरिक और मानसिक क्षमताएं कम हो जाती हैं... लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऐसा नहीं है। उन्हें तब तक हमारा नेतृत्व करते रहना चाहिए जब तक उनमें क्षमता है.
 
अपने बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्राह्मण होना उनकी राजनीतिक राह में कोई बाधा नहीं है और उनका भविष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तय करेगी.
 
उन्होंने कहा, ‘‘पूरा महाराष्ट्र मेरी जाति को जानता है और उन्होंने मुझे स्वीकार कर लिया है। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे राज्य की बागडोर सौंपी और उसके बाद के तीन चुनावों में, मेरे नेतृत्व में भाजपा ने 100 से अधिक सीटें जीती हैं। इसलिए राजनीति में नकारात्मक माने जाने वाला जाति का मुद्दा सुलझ गया है.