AAP ने प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-09-2025
AAP opposes proposed India-Pakistan cricket match
AAP opposes proposed India-Pakistan cricket match

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को ‘‘अपमानित’’ करने का आरोप लगाया.
 
सरकार या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तत्काल इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
 
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की अनुमति देने के फैसले पर सवाल उठाया.
 
केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए. फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रंप के आगे कितना झुकोगे?’’
 
भारद्वाज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की ओर इशारा किया, जिसे कथित रूप से पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा साझा किया गया था। उस पोस्ट में पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर को एक ऐसी महिला की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाया गया था, जिसे भारतीय तिरंगे के रंगों में रंगा गया था। माना जा रहा है कि इस तस्वीर के जरिये 'ऑपरेशन सिंदूर' का उपहास उड़ाया गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई थी.
 
भारद्वाज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह हमारी उन महिलाओं का घोर अपमान है, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया, लेकिन फिर भी हमारा केंद्रीय नेतृत्व भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के आयोजन को आगे बढ़ा रहा है.