उत्तर प्रदेश के अमेठी में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 24-01-2026
A motorcyclist died in a road accident in Amethi, Uttar Pradesh
A motorcyclist died in a road accident in Amethi, Uttar Pradesh

 

अमेठी (उप्र) 
 
अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि पीपरपुर निवासी जय प्रकाश सिंह (48) शुक्रवार को देर शाम मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी अमेठी-दुर्गापुर मार्ग के शारदा सहायक खंड 51 के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसके वाहन को टक्कर मार दी।
 
उसने बताया कि इस हादसे में जय प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
 
पीपरपुर के थाना प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।