दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-07-2025
A four-storey building collapsed in Delhi's Welcome area, people feared trapped under the debris
A four-storey building collapsed in Delhi's Welcome area, people feared trapped under the debris

 

नई दिल्ली

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। माना जा रहा है कि मलबे में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। पुलिस और बचाव एजेंसियां मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली। तुरंत दमकल विभाग की सात गाड़ियाँ और अन्य राहत टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,"बचाव कार्य जारी है, और मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत एजेंसियां पूरी सतर्कता से काम कर रही हैं।"

फिलहाल घायलों या हताहतों की संख्या की अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आगे की जानकारी का इंतजार है।