दिल्ली के नरेला में नशे में धुत एक शिक्षक ने कंपनी प्रतिनिधि के साथ गाली-गलौज की, खाना छीना

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 01-10-2025
A drunk teacher abused a company representative and snatched his food in Delhi's Narela.
A drunk teacher abused a company representative and snatched his food in Delhi's Narela.

 

नयी दिल्ली
 
बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में नशे में धुत एक व्यक्ति ने एक कंपनी के प्रतिनिधि के साथ धक्का-मुक्की की और उससे खाना छीन लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, 29 सितंबर को दो लोगों ने खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया था और जब कंपनी प्रतिनिधि आया तो उन्होंने उसे गालियां दीं, खाना छीन लिया और पैसे देने से मना कर दिया।
 
उपायुक्त पुलिस (बाहरी उत्तरी) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधि अर्जुन द्वारा कॉल किये जाने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां नशे में धुत एक व्यक्ति को पाया, जिसकी पहचान बाद में पेशे से शिक्षक ऋषि कुमार के रूप में हुई।
 
अधिकारी ने बताया कि ऋषि कुमार ने पुलिस की बात नहीं मानी जिसके बाद पुलिस को मेडिकल जांच करानी पड़ी और जांच में पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था।
 
स्वामी ने बताया कि अस्पताल में अपनी पहचान छिपाने के लिए ऋषि कुमार ने अपना नाम 'राम कुमार' बताया।
 
उपायुक्त ने कहा कि अर्जुन उस समय औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करा सका क्योंकि उसे जल्दी जाना था।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि उस समय ऋषि कुमार को उचित परामर्श देकर घर भेज दिया गया लेकिन मामले की जांच अब भी जारी है।