सोनिया और राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में कोई राजनीति नहीं: आठवले

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-12-2025
सोनिया और राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में कोई राजनीति नहीं: आठवले
सोनिया और राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में कोई राजनीति नहीं: आठवले

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नयी प्राथमिकी जांच पर आधारित है। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार की किसी भी भूमिका से इनकार किया।

सामाजिक न्याय राज्य मंत्री आठवले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेशनल हेराल्ड लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है और इससे जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर कई बार सार्वजनिक रूप से चर्चा हो चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियों ने जांच की थी तथा अपने निष्कर्षों के आधार पर आरोप लगाए थे।’’
 
दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत पर सोनिया, राहुल और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एजेंसी का यह कदम उसकी धन शोधन जांच का हिस्सा है।