आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से सिनेमा जगत में एक खालीपन पैदा हो गया है।
असरानी ने सोमवार को 84 वर्ष की आयु में मुंबई में अंतिम सांस ली।
नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उनकी कालातीत भूमिकाओं ने विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हास्य और भावनाओं के अनूठे तालमेल की असरानी की उल्लेखनीय क्षमता ने हर किरदार को अविस्मरणीय बना दिया।
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा, “उनके निधन से सिनेमा जगत में एक खालीपन पैदा हो गया है। उनके परिवार, दोस्तों और पूरे भारत के प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति!”