आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग उपमंडल में शनिवार को लगातार बारिश के कारण हुए बड़े भूस्खलन में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मिरिक-सुखियापोखरी मार्ग पर पहाड़ी ढलानों में से एक के पास हुए भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई तथा आसपास के कई इलाकों से संचार संपर्क टूट गया।
दार्जिलिंग के उपमंडल अधिकारी रिचर्ड लेप्चा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग उपमंडल में हुए बड़े भूस्खलन में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबर है। हमारे पास अभी सटीक आंकड़े नहीं हैं, क्योंकि बचाव और राहत कार्य अभी शुरू हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा मोचन दलों द्वारा बचाव एवं राहत कार्य जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और दार्जिलिंग जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों को भी तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ियों पर मिट्टी के कटाव और मामूली भूस्खलन की कई खबरें आई हैं, जिससे दार्जिलिंग और मिरिक के कई हिस्सों में सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है।.