भारत में कोरोना के 1,088 नए मामले, 26 की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
भारत में कोरोना के 1,088 नए मामले, 26 की मौत
भारत में कोरोना के 1,088 नए मामले, 26 की मौत

 

नई दिल्ली. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,088 नए मामले सामने आए, जबकि बीते दिन 796 मामले दर्ज किए गए थे. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह दी. देशभर में कोरोना से एक दिन में 26 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,21,736 हो गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या घटकर 10,870 हो गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत हैं। देश में बीते 24 घंटे में 1,081 मरीज ठीक हुए, जिससे महामारी की शुरूआत से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,05,410 हो गई है.

भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. देशभर में कुल 4,29,323 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 79.49 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं. देश में वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 0.24 प्रतिशत है, हालांकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.25 प्रतिशत है.

भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज अंतिम रिपोटरे के अनुसार बुधवार सुबह 7 बजे तक 186.07 करोड़ से अधिक हो गया है. यह 2,25,81,738 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 2.32 करोड़ से अधिक किशोरों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19.88 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.