मच्छरों को घर से कैसे भगाएं ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मच्छरों को घर से कैसे भगाएं ?
मच्छरों को घर से कैसे भगाएं ?

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

कोरोना के मामले कम होने के साथ ही मलेरिया और डेंगू के प्रकोप की खबरें सामने आने लगी हैं. ऐसे में मच्छरों से बचना बेहद जरूरी है.एक पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट में घर के अंदर और बाहर मच्छरों से खुद को बचाने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिस पर अमल कर इस मुसीबत को दूर रखा जा सकता है.

जड़ी-बूटी

रिपोर्ट में ऐसी कुछ जड़ी-बूटियों का जिक्र है, जो कमरे में मौजूद होने पर मच्छरों को बाहर भागने को मजबूर करती हंै. इन जड़ी-बूटियों में तुलसी भी है.यदि तुलसी की पत्तियां घर की खिड़कियों, प्रवेश द्वारों और छज्जों पर बिछा कर रखी जाएं तो मच्छर बाहर से घर में प्रवेश नहीं करेंगे.

इसी तरह पुदीना बहुत ही सुगंधित पौधा है, जिसकी सुगंध हवा में तेजी से फैलती है.इसके हरे या सूखे पत्तों को टी बैग जैसे पेपर बैग में रखकर खिड़कियों और दरवाजों पर लटकाने से मच्छरों को प्रवेश से रोका जा सकता है.

बे लॉरेल नाम का पौधा भी यही काम करता है. इसे बगीचे में लगाया जाए तो यह फायदेमंद होता है. इसी तरह, मच्छरों से बचाव के लिए इसके पत्तों को घर के अलग-अलग हिस्सों में रखा जा सकता है.

लैवेंडर भी एक सुगंधित पौधा है जो मच्छरों को भगाने की क्षमता रखता है. अगर इसे घर के अलग-अलग हिस्सों में रखा जाए तो यह एयर फ्रेशनर का काम करता है. दूसरा आकर्षक दिखता है और तीसरी अहम बात है कि यह मच्छरों को घर छोड़ने पर मजबूर कर देता है.

जड़ी-बूटियों के अलावा और भी चीजें हैं जो आपको मच्छरों से बचाने में मदद कर सकती हैं.

मच्छरदानी

कुछ मच्छरदानी ऐसी होती हैं कि मच्छर उनमें प्रवेश नहीं कर पाते और अंदर रहने वाले सुरक्षित रहते हैं. ये मच्छरदानी बाजारों में उपलब्ध हैं. इसी तरह कुछ देशों में ऐसे मच्छरदानी भी पाए जाते हैं जहां मच्छर उनसे चिपक जाते हैं या छूते ही मर जाते हैं.

क्रीम का प्रयोग

एंटीमाइक्रोबियल लोशन भी मच्छरों से बचाव में अहम भूमिका निभाते हैं. यह शरीर के उन क्षेत्रों पर लगाया जाता है जो सामान्य रूप से खुले होते हैं. मच्छर चेहरे, हाथ और पैरों जैसे क्षेत्रों पर हमला करते हैं, ताकि मच्छर आपके करीब न आएं.

स्टंट रैकेट

ये रैकेट बाजार में भी व्यापक रूप से उपलब्ध हैं. एक बटन के दबाने पर, इसके तारों में करंट उत्पन्न होता है. इससे टकराते ही मच्छर मार जाता है. हालांकि यह बहुत प्रभावी नहीं है. इससे नींद पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.