चीन में कोरोना बेकाबू, भारत में नियंत्रित, 24 घंटों में 2,503 ताजा माले,27 की मौत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-03-2022
चीन में कोरोना बेकाबू,  भारत में नियंत्रित, 24 घंटों में 2,503 ताजा माले,27 की मौत
चीन में कोरोना बेकाबू, भारत में नियंत्रित, 24 घंटों में 2,503 ताजा माले,27 की मौत

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

पड़ोसी देश  चीन में  कोराना महामारी फिर बेकाबू हो गई है, मगर इसपर भारत ने बहुत हद तक काबू पा लिया है. ताजे आंकड़ों के अनुसार भारतमें   पिछले 24 घंटों में 2,503 ताजा मामले और 27मौतें दर्ज की गईं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, रविवार को, भारत ने कोविड के 3,116 नए और 47 मौतें दर्ज की थी. आज इसमें खासी गिरावट आई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24घंटों में 27लोगों की मौत के कारण मरने वालों की तादाद 5,15,877 हो गई है. केरल के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उसने अपने प्रदेश मे कोरोन से 15 मौतों की सूचना दी है.

देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 4,29,93,494 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोविड मामले वर्तमान में कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है.पिछले 24 घंटों में इस वायरस से 4,377 लोग हुए. इससे देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,24,41,449 हो गई है. अभी रिकवरी रेट 98.72 फीसदी है.

सरकारी आंकड़ों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 5,32,232 कोविड-19 परीक्षण किए गए.


ALSO READ चीन में फिर से कोविड-19 का खतरा, इस शहर में लगा लॉकडाउन