अर्सला खान/ नई दिल्ली
दुनियाभर में लग्जरी कारों को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है. जैसे-जैसे तकनीक और स्टाइल का स्तर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लक्ज़री कारों की कीमतें और उनका आकर्षण भी बढ़ रहा है. पर अगर बात की जाए दुनिया की सबसे महंगी कार की, तो इसमें रोल्स-रॉयस का नाम सबसे ऊपर आता है.
यह कंपनी सदियों से शाही अंदाज़ और कस्टमाइज़्ड लक्ज़री की पहचान रही है और जब बात Rolls-Royce Boat Tail की हो, तो यह कार महज़ एक वाहन नहीं बल्कि एक चलता-फिरता कलात्मक चमत्कार है, जिसकी कीमत और खासियत किसी को भी हैरत में डाल सकती है.
232 करोड़ की सुपर लग्जरी कार
रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत करीब 28 मिलियन डॉलर, यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 232 करोड़ रुपये है. यह कार इतनी खास है कि दुनिया में इसकी सिर्फ तीन यूनिट्स ही बनाई गई हैं, और तीनों यूनिट्स को अलग-अलग ग्राहकों की पसंद और ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ किया गया है.
इस कार की सबसे अनोखी बात इसका नाव से प्रेरित डिज़ाइन है. रोल्स-रॉयस ने 1910 की अपनी एक क्लासिक कार को फिर से आधुनिक रूप में ढालते हुए बोट टेल को तैयार किया है. यह डिज़ाइन समुद्र के याच (Yacht) से प्रेरित है और इसमें मरीन ब्लू फिनिश के साथ ऐसी लक्ज़री भरी गई है, जो आम कारों में कल्पना से भी परे है.
क्या है इस कार में खास?
रोल्स-रॉयस बोट टेल एक चार सीटर कार है, लेकिन इसकी सीटें किसी रॉयल सोफा से कम नहीं लगतीं. इसमें दो खास रेफ्रिजरेटर दिए गए हैं — एक खासतौर पर शैंपेन रखने के लिए कार की पीछे की तरफ एक "हॉस्पिटैलिटी सूट" भी है, जहां एक ऑटोमेटिक शेड खुलता है और उसके नीचे पिकनिक सेटअप मिल जाता है, जिसमें क्रॉकरी, गिलास, नेपकिन तक रोल्स-रॉयस ब्रांडेड होते हैं. पूरी गाड़ी हाथ से बनाई गई है, और इसमें लकड़ी, मेटल और कांच का मिश्रण देखकर लगता है जैसे आप कोई कलाकृति देख रहे हों.
कौन हैं इसके तीन खास मालिक?
इस सुपर लग्जरी कार को खरीदने वाले दुनिया के केवल तीन लोग हैं और तीनों ही अपने-अपने क्षेत्र के बेहद प्रभावशाली नाम हैं.
जे-जेड और बेयॉन्से: यह हॉलीवुड की सबसे चर्चित और अमीर जोड़ियों में से एक है. दोनों न केवल संगीत जगत के आइकॉन हैं, बल्कि अपनी शाही लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. कहा जाता है कि उन्होंने अपनी याट से मेल खाती इस कार को खास ऑर्डर पर बनवाया.
पर्ल इंडस्ट्री के मालिक: दूसरी यूनिट के मालिक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि वह व्यक्ति मोती के व्यापार (Pearl Industry) से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पसंद और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कार के डिज़ाइन और इंटीरियर में परल-थीम का खास ख्याल रखा गया है.
माउरो इकार्डी: अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टार माउरो इकार्डी इस कार के तीसरे मालिक हैं. स्पोर्ट्स और स्टाइल का यह संगम उन्हें पूरी तरह सूट करता है. इकार्डी की इस कार को विशेष स्पोर्टी-लक्ज़री थीम पर तैयार किया गया है.
क्यों है यह कार इतनी खास?
रोल्स-रॉयस बोट टेल सिर्फ एक कार नहीं बल्कि बिल्ड टू ऑर्डर मास्टरपीस है. यह बताता है कि जब एक कंपनी परंपरा, तकनीक और कला को एक साथ लाकर एक वाहन बनाती है, तो उसका रूप कितना प्रभावशाली हो सकता है. इस कार की कीमत जितनी ऊंची है, उतनी ही ऊंची इसकी ब्रैंड वैल्यू, प्रतिष्ठा और विशिष्टता है.
इसमें न केवल अद्भुत डिज़ाइन है, बल्कि यह हर उस व्यक्ति के लिए सपना है जो ज़िंदगी को बेहद ख़ास अंदाज़ में जीना चाहता है. रोल्स-रॉयस बोट टेल आज के युग की लग्जरी की परिभाषा है. इसमें तकनीक, शिल्पकला और व्यक्तिगत स्टाइल का ऐसा संगम है, जिसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि दुनिया की सबसे महंगी कार, दरअसल, एक चलती-फिरती कहानी है — जिसमें इतिहास, कला और भविष्य का मेल है और इसके तीनों मालिकों ने इसे सिर्फ खरीदा नहीं, बल्कि अपने स्टेटमेंट के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया है.