Pixel 10 सीरीज़ लॉन्च: दमदार फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी से लैस

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 21-08-2025
Pixel 10 series launched: Equipped with powerful features and new technology
Pixel 10 series launched: Equipped with powerful features and new technology

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

Google ने अपने 10वें जेनरेशन के स्मार्टफोन्स — Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL — को पेश कर दिया है। ये फोन नए डिज़ाइन, गहन AI इंटीग्रेशन और बेहतर कैमरा तकनीक के साथ पहले से कहीं अधिक स्मार्ट, पर्सनल और पावरफुल हैं।

तीनों फोनों में Google का नया Tensor G5 चिप लगा है, जो DeepMind के सहयोग से तैयार किया गया है। इस चिप के साथ फोन में Gemini Nano AI मॉडल चलता है, जिससे कई ऑन-डिवाइस जनरेटिव AI फीचर्स पहले से कहीं ज़्यादा सहज और सुरक्षित बनते हैं।

डिज़ाइन और बिल्ड की बात करें तो, Pixel 10 सीरीज़ में रीसाइकल्ड मटीरियल्स का अब तक का सबसे ज़्यादा उपयोग किया गया है। कैमरा बार को और निखारा गया है, साथ ही Qi2 वायरलेस चार्जिंग और मैग्नेटिक एक्सेसरीज का सपोर्ट भी है।

Pixel 10 में 6.3-इंच का Actua डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकती है। साथ ही, बेहतर बास के साथ ऑडियो एक्सपीरियंस को भी अपग्रेड किया गया है।

कैमरे की बात करें तो, Pixel 10 में पहली बार 5x टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जबकि Pixel 10 Pro और Pro XL में 100x तक ज़ूम करने की क्षमता वाला Pro Res Zoom फीचर है। यह AI की मदद से डिटेल्स को बेहतर बनाकर शानदार ज़ूम अनुभव देता है।

नए AI फीचर्स में Magic Cue और Camera Coach खास हैं। Magic Cue ऐप्स के अंदर ही आपको ज़रूरी जानकारी और सुझाव देता है — जैसे कॉल के दौरान आपकी फ्लाइट डिटेल दिखा देना या चैट में सही फोटो खोज देना। वहीं Camera Coach फोटोग्राफी सीखने वालों को AI के ज़रिए रियल टाइम टिप्स देता है।

Pixel 10 Pro और XL में बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग, अपग्रेडेड स्पीकर्स और 16 GB RAM दी गई है। साथ ही, 25W Qi2.2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

कीमतें इस प्रकार हैं:

  • Pixel 10: $799 से शुरू

  • Pixel 10 Pro: $999 से शुरू

  • Pixel 10 Pro XL: $1199 से शुरू

इन फोनों की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये 28 अगस्त से स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। Pixel 10 Pro और XL के साथ एक साल का Google AI Pro सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा।

Pixel 10 सीरीज़ न सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि AI को उपयोगी, सहज और निजी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।