राजकोट (गुजरात)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रविवार को घोषणा की कि जियो जल्द ही एक ‘पीपल-फर्स्ट’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा, जिसे भारत में, भारत के लिए और पूरी दुनिया के लिए विकसित किया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र) के दौरान की।
मुकेश अंबानी ने कहा कि यह एआई प्लेटफॉर्म हर नागरिक को—शुरुआत गुजरात से करते हुए—अपनी भाषा में, अपने डिवाइस पर और रोजमर्रा के जीवन में एआई सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे लोगों की कार्यक्षमता और उत्पादकता में वृद्धि होगी। उन्होंने गुजरात को भारत का एआई पायनियर बनाने का संकल्प भी दोहराया।
उन्होंने बताया कि जामनगर में भारत का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर बनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है—हर भारतीय के लिए किफायती एआई। अंबानी ने कहा कि यह परियोजना डिजिटल भारत के भविष्य को नई दिशा देगी।
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजकोट में आयोजित यह क्षेत्रीय सम्मेलन सौराष्ट्र के बहुआयामी विकास के लिए एक ‘फोर्स मल्टीप्लायर’ साबित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा,
“स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहले कभी इतनी आशा, आत्मविश्वास और ऊर्जा नहीं देखी गई, जितनी आज दिखाई देती है। आपके विज़न ने भारत की दिशा अगले 50 वर्षों और उससे आगे तक के लिए तय कर दी है।”
मुकेश अंबानी ने गुजरात के साथ रिलायंस के गहरे जुड़ाव को रेखांकित करते हुए कहा,
“रिलायंस के लिए गुजरात सिर्फ एक स्थान नहीं है। गुजरात हमारा शरीर, हृदय और आत्मा है। हम एक गुजराती कंपनी हैं।”
उन्होंने गुजरात के लिए पांच ठोस प्रतिबद्धताओं की घोषणा की। पहली, अभूतपूर्व निवेश—अंबानी ने बताया कि रिलायंस पहले से ही गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है और पिछले पांच वर्षों में उसने 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगले पांच वर्षों में यह निवेश बढ़ाकर 7 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
दूसरी प्रतिबद्धता गुजरात को स्वच्छ ऊर्जा और ग्रीन मटीरियल्स में वैश्विक नेतृत्व दिलाने की है। जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिसमें सौर ऊर्जा, बैटरी स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन फर्टिलाइजर, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल और उन्नत सामग्री शामिल हैं।
तीसरी प्रतिबद्धता कच्छ को वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा हब में बदलने की है। चौथी प्रतिबद्धता एआई प्लेटफॉर्म का शुभारंभ है। पांचवीं, रिलायंस गुजरात के साथ मिलकर 2036 ओलंपिक की मेजबानी के भारत के सपने को साकार करने में सहयोग करेगा। इसके तहत नारणपुरा में वीर सावरकर मल्टीस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रबंधन में भागीदारी, जामनगर में विश्वस्तरीय अस्पताल और शिक्षा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।