भारत-केंद्रित और नैतिक AI विजन ने उत्साहित किया उद्यमियों को : पीएम मोदी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 09-01-2026
India-centric and ethical AI vision has excited entrepreneurs: PM Modi
India-centric and ethical AI vision has excited entrepreneurs: PM Modi

 

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रमुख भारतीय AI स्टार्टअप्स की हालिया बैठक ने संस्थापकों और नवप्रवर्तकों को गहराई से प्रेरित किया। इस राउंडटेबल का आयोजन India AI Impact Summit 2026 से पहले किया गया, जो अगले महीने भारत में होने वाली है।

बैठक में 12 भारतीय AI स्टार्टअप्स, जो समिट के Foundation Model Pillar के तहत चयनित थे, ने भाग लिया और अपने नवाचार प्रस्तुत किए। ये स्टार्टअप्स भारतीय भाषा के फाउंडेशन मॉडल, बहुभाषी LLMs, स्पीच और जेनरेटिव AI, हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स, इंजीनियरिंग सिमुलेशन, मटेरियल रिसर्च और डेटा-ड्रिवेन एनालिटिक्स जैसे विविध क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।

कई संस्थापकों ने प्रधानमंत्री की तकनीकी समझ और नैतिक नेतृत्व दृष्टि की सराहना की। सर्वम AI के प्रत्युष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत बातें और अनुभव तकनीकी दृष्टि से बेहद प्रेरक थे। Tech Mahindra के निखिल मल्होत्रा ने पीएम के फ्रांस दौरे का उदाहरण साझा किया, जिससे समावेशी सोच की महत्ता सामने आई।

NeuroDX के सिद्धार्थ पंवार ने कहा कि पीएम की बातचीत ने भारत-केंद्रित नवाचार की आवश्यकता को और स्पष्ट किया। वहीं GAN.AI के पार्थ सारथी ने बताया कि पीएम के विजन और India AI Mission के कारण उन्होंने अमेरिका से भारत लौटकर यहां अपने मॉडल विकसित किए।

बैठक में नैतिक AI फ्रेमवर्क पर भी चर्चा हुई। Genloop के आयुष गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट सूत्र दिया कि भारत का AI सत्यनिष्ठ और नैतिक होना चाहिए। Gnani AI के गणेश गोपालन ने पीएम की तकनीकी समझ की तारीफ की। Fractal AI के श्रीकांत वेलामकन्नी ने डेटा संप्रभुता और समावेशिता पर जोर दिया।

स्टार्टअप्स ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताया। प्रधानमंत्री का विजन AI को वैज्ञानिक नवाचार, उद्योग और जीवन के हर क्षेत्र में बदलाव लाने की दिशा में आगे ले जाएगा। Soket AI के अभिषेक अपरवाल ने इसे भारत के लिए बड़े अवसर वाला क्षण बताया, जिससे AI का लाभ ग्रामीण स्तर तक पहुँचाया जा सके।बैठक ने भारतीय AI स्टार्टअप्स को प्रेरित किया और India AI Impact Summit 2026 में उनके लिए मार्गदर्शन और दिशा स्पष्ट की।