आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के वैवाहिक संबंधों में दरार की खबरें पिछले एक साल से लगातार मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हालांकि इस विषय पर दोनों ही सितारों ने अब तक चुप्पी साध रखी थी. लेकिन अब अभिषेक बच्चन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "नकारात्मक खबरें आजकल एक नया ट्रोलिंग ट्रेंड बन गई हैं."
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में फैलने वाली अफवाहों और गलत जानकारियों पर खुलकर बात की। उनसे जब पूछा गया कि वे ऐसी खबरों पर सफाई क्यों नहीं देते, तो उन्होंने कहा:"पहले जब मेरे बारे में बातें होती थीं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता था। लेकिन अब मेरी एक फैमिली है और इन बातों से उन्हें ठेस पहुँचती है। यहां तक कि अगर मैं किसी चीज़ की सफाई भी देता हूँ, तो लोग उसका भी उल्टा मतलब निकाल लेते हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं, उन्हें अपने जमीर से पूछना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं। "यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, इसमें मेरा परिवार भी शामिल है। ट्रोलिंग का जो नया चलन है, वह बहुत ही पीड़ादायक है।"
अभिषेक ने एक व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक बार उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर किसी ने बेहद आहत करने वाली टिप्पणी की थी, जिसे देखकर उनके दोस्त सिकंदर खेर इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने उस ट्रोल को अभिषेक के घर का पता लिखकर चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो सामने आकर वही बात कहे।
"इंटरनेट की आड़ में बैठकर दिल दुखाने वाली बातें करना आसान है। मैं चुनौती देता हूँ – सामने आकर कहो। अगर कोई मेरे सामने कुछ कहेगा, तो मैं उसका सम्मान करूँगा," अभिषेक ने कहा।
फिलहाल, अभिषेक ने ऐश्वर्या के साथ रिश्ते को लेकर कोई सीधी पुष्टि या खंडन नहीं किया है, लेकिन उनका यह बयान काफी कुछ कहता है कि वह ट्रोलिंग और निजी ज़िंदगी को लेकर कितने सतर्क और संवेदनशील हैं।