परिणीति ने रणवीर सिंह को क्यों बताया बेशर्म ?

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-05-2024
Why did Parineeti call Ranveer Singh shameless?
Why did Parineeti call Ranveer Singh shameless?

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

एक्ट्रेस प्रिंसी चोपड़ा ने रणवीर सिंह के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्हें बेहद बेशर्म इंसान बताया. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और रणबीर सिंह ने फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल और किल दिल में एक साथ काम किया था, जबकि परिणीति रणवीर की पहली फिल्म बैंड बाजा बारात की प्रोडक्शन टीम का भी हिस्सा थीं.
 
परिणीति का एक पुराना इंटरव्यू फिर से चर्चा में है जिसमें उन्होंने बताया कि रणवीर के साथ काम करते समय वह कितनी बेशर्म हो सकती हैं.उन्होंने कहा कि मुझे हर चीज की आदत है. आप लोग तो वही जानते हैं जो खबरों में आता है, लेकिन कार्रवाई तो हम सब अपने सामने देखते हैं.

उन्होंने कहा कि वह अपने सेट लुक के साथ सबके सामने आते हैं और कहते हैं कि यह आज का लुक है. परिणीति ने कहा कि रणवीर कुछ भी कर सकते हैं, वो बिना पैंट पहने भी आपके लेवल पर आकर बैठ सकते हैं और आप चौंक जाएंगे और कहेंगे कि भाई कुछ तो पहनो.

उन्होंने कहा कि उनके साथ ऐसी घटनाएं होती रहती थीं. परिणीति ने कहा कि मैं किसी भी एक्टर की मेकअप वैन में जाती हूं, लेकिन रणवीर की मेकअप वैन में जाने के लिए मुझे पहले उनकी इजाजत लेनी पड़ती है, क्योंकि डर रहता है कि कहीं वह वैन में न्यूड न हो जाएं.