उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ ने देहरादून में बॉर्डर 2 के सेट पर सनी देओल से मुलाकात की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 21-05-2025
Uttarakhand Film Vikas Parishad CEO meets Sunny Deol on Border 2 set in Dehradun
Uttarakhand Film Vikas Parishad CEO meets Sunny Deol on Border 2 set in Dehradun

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने देहरादून के हल्दूवाला में बॉर्डर 2 के सेट पर अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की. इस दौरान परिषद के संयुक्त सीईओ नितिन उपाध्याय भी मौजूद रहे. मुलाकात के दौरान उत्तराखंड की फिल्म नीति, लोकेशन विविधता और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर सार्थक चर्चा हुई. 
 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनी उत्तराखंड की वर्तमान फिल्म नीति देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में से एक मानी जा रही है, जिसमें फिल्म निर्माताओं को समय पर शूटिंग की अनुमति, प्रशासनिक सहयोग और स्थानीय संसाधनों की सहज उपलब्धता मिलती है. तिवारी ने कहा कि फिल्म इकाइयों को जिस तरह का सकारात्मक और सहज माहौल मिल रहा है, उससे राज्य फिल्म निर्माण के लिए एक मजबूत गंतव्य बन गया है. बॉर्डर 2 की बात करें तो यह फिल्म जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज के प्रोडक्शन में बन रही है. 
 
इसकी शूटिंग फरवरी में देहरादून में शुरू हुई थी. इसके निर्देशक अनुराग सिंह हैं, जो इससे पहले केसरी का भी निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे हैं. फिल्म के निर्माता बिनॉय गांधी ने बताया कि यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है और इसके लिए देहरादून के हल्दूवाला क्षेत्र में कश्मीर के एक गांव का भव्य सेट बनाया गया है. सेट का निर्माण पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था. फिल्म में युद्ध के दृश्य, टैंकों और सेना की आवाजाही को शामिल किया गया है और इसका विजुअल प्रेजेंटेशन भी वीएफएक्स के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. 
 
फिल्म के आर्ट डायरेक्टर मयूर शर्मा हैं और एक्शन डायरेक्शन की जिम्मेदारी रवि वर्मा संभाल रहे हैं, जो इससे पहले जट जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए सराहे जा चुके हैं. इस प्रोजेक्ट से रोजाना करीब 350 स्थानीय लोगों को काम मिल रहा है. फिल्म बॉर्डर 2 के अलावा इस समय उत्तराखंड में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग चल रही है. तनु वेड्स मनु फेम निर्माता विनोद बच्चन की फिल्म गिन्नी वेड्स सनी 2 की शूटिंग देहरादून में चल रही है वहीं, अन्नू कपूर, पवन मल्होत्रा और बिजेंद्र काला अभिनीत हास्य व्यंग्य फिल्म 'उत्तर दा पुत्तर' की शूटिंग देहरादून और ऋषिकेश में चल रही है. 
 
उत्तराखंडी सिनेमा को बढ़ावा देने के तहत इन दिनों गढ़वाली भाषा की तीन फिल्मों--मारछा, तेरी माया और नमक--की शूटिंग क्रमश: देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में हो रही है. राज्य सरकार की पहल से इन फिल्मों को स्थानीय लोक संस्कृति, परंपरा और बोली के साथ ही तकनीकी संसाधनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे क्षेत्रीय सिनेमा को नई दिशा और पहचान मिल रही है. वहीं, पिछले कुछ समय में उत्तराखंड में कई उल्लेखनीय हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हुई है, जिनमें 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'टिकडम', 'दो पत्ती', 'पुटुल', 'रौतू का राज', 'तन्वी द ग्रेट', 'पास्ट टेंस', 'केसरी 2' और 'मेरे हसबैंड की बीवी' शामिल हैं. 
 
उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2024 में अब तक 225 शूटिंग अनुमतियां जारी की जा चुकी हैं. उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद राज्य को एक आकर्षक फिल्म निर्माण गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत है, जहां संस्कृति, प्रकृति, तकनीक और प्रशासनिक सहयोग का संगम फिल्म निर्माताओं को एक विशेष अनुभव प्रदान करता है.