नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया है कि उन्हें पिछले 11 सालों से रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भाग लेने का प्रस्ताव मिल रहा है, लेकिन वह हर बार इसे ठुकरा देती हैं।
2005 में फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से अपना करियर शुरू करने वाली 41 वर्षीय तनुश्री ने बताया कि एक बार तो उन्हें शो में शामिल होने के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपये तक की पेशकश की गई थी, मगर उन्होंने इसे भी ठुकरा दिया।
अभिनेत्री ने कहा, “मेरे लिए आत्मसम्मान और निजी जीवन (प्राइवेसी) धन-दौलत से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। चाहे कितनी भी बड़ी रकम क्यों न मिले, ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनना मेरी शख्सियत के लिए सही नहीं है।”
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “चाहे बिग बॉस वाले चाँद का टुकड़ा ही क्यों न पेश करें, मैं शो में नहीं जाऊंगी। वहाँ तो पुरुष और महिलाएं एक ही हॉल में सोते हैं और आपस में झगड़ते हैं। यह सब मैं कभी नहीं कर सकती।”
तनुश्री ने आगे कहा कि वह इतनी “सस्ती” नहीं कि किसी रियलिटी शो में पुरुष प्रतिभागियों के साथ बिस्तर साझा करें। उनके अनुसार, “मेरी प्राइवेसी मुझे सबसे ज़्यादा प्यारी है और मुझे पूरा भरोसा है कि अगर मुझे शांति से काम करने दिया जाए, तो मैं उससे भी ज्यादा कमा सकती हूँ।”
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने 2018 में अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने 2019 में नाना पाटेकर को इन आरोपों से बरी कर दिया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाए थे।