सोहा अली खान ने बताया — करीना कपूर और कुणाल खेमू हैं परिवार के सबसे मनोरंजक सदस्य

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-11-2025
Soha Ali Khan revealed that Kareena Kapoor and Kunal Khemu are the most entertaining members of the family.
Soha Ali Khan revealed that Kareena Kapoor and Kunal Khemu are the most entertaining members of the family.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने परिवार के डिनर टाइम की झलक साझा करते हुए बताया कि उनके घर के खाने की मेज़ पर सबसे ज्यादा मनोरंजन लाने वाले सदस्य कोई और नहीं बल्कि उनकी भाभी करीना कपूर खान और पति कुणाल खेमू हैं। सोहा ने कहा कि जब पूरा परिवार एक साथ बैठता है, तो बातचीत का माहौल उतना ही दिलचस्प होता है जितना किसी फिल्म की स्क्रिप्ट।

ANI से बातचीत में सोहा ने हंसते हुए कहा, “जब आप हमारे जैसे एक्टर्स के साथ डिनर करते हैं, तो ज्यादातर बातें हमारे काम और अनुभवों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। लेकिन कहना पड़ेगा कि करीना और कुणाल सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग हैं। दोनों जब मूड में होते हैं, तो हम सब हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।”
 
सोहा ने बताया कि उनका और भाई सैफ अली खान का ह्यूमर एक जैसा है। “हम दोनों का ह्यूमर थोड़ा इंग्लिश स्टाइल का है — शायद यह हमें पापा (मंसूर अली खान पटौदी) से विरासत में मिला है। हमने इंग्लैंड में पढ़ाई की है और वहां का सेल्फ-डिप्रिकेटिंग ह्यूमर हमारी सोच का हिस्सा बन गया,” उन्होंने कहा।
 
सोहा ने अपने भाई-बहनों के व्यक्तित्व के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि “सैफ विनचेस्टर में स्कूलिंग कर रहे थे, और बाद में फिल्मों में चले गए। मैं हमेशा अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराना चाहती थी, इसलिए मैंने अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की। सबा अधिक कलात्मक हैं — उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट और जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ अमेरिका से ज्वेलरी डिजाइनिंग सीखी और कैमरे के पीछे रहना पसंद करती हैं।”
 
पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा ने 25 जनवरी 2015 को अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की थी। दोनों की बेटी इनाया नौमी खेमू का जन्म 29 सितंबर 2017 को हुआ।
 
सोहा ने रंग दे बसंती, तुम मिले, मुंबई मेरी जान और साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है और हाल ही में वेब सीरीज़ कौन बनेगी शिखरवती और हश हश में नज़र आईं।