शाहरुख-सलमान की भिड़ंत इतनी आसान नहीं ! 'टाइगर वर्सेज पठान' अधर में लटका प्रोजेक्ट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-06-2025
Shahrukh-Salman clash is not so easy! 'Tiger vs Pathan' project hangs in balance
Shahrukh-Salman clash is not so easy! 'Tiger vs Pathan' project hangs in balance

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे—शाहरुख खान और सलमान खान—को लेकर जो फिल्म फैंस लंबे वक्त से देखने का इंतज़ार कर रहे थे, उस पर अब सस्पेंस गहरा गया है. 'टाइगर वर्सेज पठान' नाम की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है—फिल्म की योजना फिलहाल अधर में लटक गई है.

यशराज फिल्म्स के ‘जासूसी ब्रह्मांड’ (Spy Universe) में पहले शाहरुख की पठान और सलमान की टाइगर ने अपने-अपने मिशनों में बड़ी सफलता हासिल की थी. इसी सफलता को देखते हुए निर्माता आदित्य चोपड़ा दोनों सितारों को एक साथ स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे थे—एक जबरदस्त आमना-सामना के साथ.

पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की स्क्रिप्ट का फाइनल ड्राफ्ट तैयार है और दोनों स्टार्स की डेट्स फाइनल होते ही शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. लेकिन अब इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि प्रोजेक्ट को फिर से स्क्रिप्टिंग प्रोसेस में भेज दिया गया है, जिससे इसमें अनिश्चितकालीन देरी हो सकती है.

क्यों हो रही है देरी?

बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा फिलहाल दो अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स—‘बर्ड्स आई’ और ‘धूम 4’—में व्यस्त हैं। इन दोनों फिल्मों की प्रोडक्शन प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, जिसके चलते ‘टाइगर वर्सेज पठान’ को पीछे धकेलना पड़ा है.

फैंस के लिए झटका

‘टाइगर वर्सेज पठान’ का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर शाहरुख और सलमान के फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई थी. सभी उम्मीद लगाए बैठे थे कि ‘करण-अर्जुन’ की जोड़ी एक बार फिर परदे पर जादू बिखेरेगी. लेकिन अब यह सपना फिलहाल अधूरा लगता है.

हालांकि यशराज फिल्म्स की ओर से इस देरी या स्क्रिप्ट में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन ये साफ है कि ‘टाइगर वर्सेस पठान’ अब जल्द नहीं आने वाली.

क्या अब भी है उम्मीद?

फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि इतनी बड़ी स्केल और दो सुपरस्टार्स की मौजूदगी के चलते फिल्म के लिए बेहद ठोस स्क्रिप्ट और योजना की जरूरत है. आदित्य चोपड़ा खुद इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, और वो इसे किसी भी हालत में अधूरा या कमज़ोर नहीं छोड़ना चाहते.

इसलिए स्क्रिप्ट को फिर से लिखने का फैसला लिया गया है, ताकि जब ये दो दिग्गज पर्दे पर टकराएं, तो दर्शकों को एक यादगार सिनेमाई अनुभव मिले.

नतीजा?

फिलहाल ‘टाइगर वर्सेस पठान’ का भविष्य धुंधला है। न शूटिंग डेट तय है, न रिलीज़ की कोई समयसीमा। ऐसे में फैंस को और इंतजार करना होगा कि शाहरुख और सलमान एक साथ बड़े परदे पर कब और कैसे धमाका करेंगे.

इस जंग का इंतजार तो सभी को है, लेकिन यह जंग इतनी जल्दी आसान नहीं होने वाली.