शाहरुख खान आईएमडीबी रिपोर्ट में भारत के सबसे सफल स्टार के रूप में उभरे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-09-2025
Shah Rukh Khan emerges as India's most successful star in IMDb report
Shah Rukh Khan emerges as India's most successful star in IMDb report

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भारत के सबसे सफल स्टार बनकर उभरे हैं। उन्होंने 130 सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से 20 में काम किया है। आईएमडीबी की एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.
 
"भारतीय सिनेमा के 25 वर्ष (2000-2025)" शीर्षक वाली यह रिपोर्ट मंगलवार को आईएमडीबी द्वारा जारी की गई। आईएमडीबी वैश्विक स्तर पर फिल्मों का डेटाबेस है, जिसके मासिक उपयोगकर्ता 25 करोड़ से अधिक हैं.
 
यह जनवरी 2000 और अगस्त 2025 के बीच प्रत्येक वर्ष रिलीज होने वाली शीर्ष पांच सर्वाधिक लोकप्रिय भारतीय फिल्मों पर आधारित है, जिनकी सामूहिक रूप से दुनिया भर में 91 लाख से अधिक उपयोगकर्ता रेटिंग हैं.
 
अध्ययन के अनुसार, खान ने 2000 के दशक के शुरुआत में अपना दबदबा कायम रखा, तथा 2000 से 2004 के बीच रिलीज़ हुई 25 सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्मों में से आठ में अभिनय किया.
 
वह अपनी लोकप्रियता की वजह से आईएमडीबी की “लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटीज़” सूची में लगातार बने रहे, भले ही किसी साल में उनकी कोई फिल्म रिलीज न हुई हो और 2024 में हर सप्ताह टॉप 10 में शामिल रहे.
 
खान ने एक बयान में कहा, “ यह देखकर सुखद आश्चर्य होता है और उत्साह मिलता है कि जिन फिल्मों का मैं हिस्सा रहा हूं, उनका कितना प्रभाव पड़ा है। मेरा मकसद हमेशा लोगों का मनोरंजन करना और कहानी कहने के माध्यम से उनका प्यार हासिल करना रहा है। मेरा हमेशा से यह विश्वास रहा है कि सिनेमा की ताकत इस बात में है कि यह भाषा और संस्कृति की सीमाओं को पार कर सकती है. मनोरंजन किया.