आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने रिलीज़ के एक महीने के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। साल 2025 के अंत में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में भी नए कीर्तिमान स्थापित किए। अब 2026 की शुरुआत के साथ ही फिल्म की नजर हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने पर टिक गई है।
प्रसिद्ध ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, धुरंधर ने भारत में अब तक 766.90 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि फिल्म ने 2025 को “बिग बैंग” के साथ खत्म किया और 2026 में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। खास बात यह है कि धुरंधर लगातार 27 दिनों तक डबल डिजिट कलेक्शन करने वाली इकलौती हिंदी फिल्म बन चुकी है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
फिल्म के चौथे हफ्ते के आंकड़े भी इसकी जबरदस्त पकड़ को दिखाते हैं। शुक्रवार से बुधवार तक फिल्म ने हर दिन दो अंकों में कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 766.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह सिलसिला दर्शाता है कि दर्शकों की दिलचस्पी अभी भी बरकरार है और आने वाले हफ्तों में फिल्म और ऊंचाइयों को छू सकती है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर को दो हिस्सों में तैयार किया गया है। पहला भाग एक दशक लंबे भारतीय खुफिया अभियान की कहानी कहता है, जिसमें एक अंडरकवर एजेंट कराची के आपराधिक और राजनीतिक अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी, जबकि इसका दूसरा भाग 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाला है।
रणवीर सिंह के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और संजय दत्त जैसे दमदार कलाकारों ने भी प्रभावशाली अभिनय किया है। मजबूत कहानी, भव्य प्रस्तुति और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर धुरंधर अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने की ओर बढ़ती दिख रही है।