रानी मुखर्जी ने करण जौहर को याद दिलायी पुरानी बातें

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-11-2023
Rani Mukherjee reminded Karan Johar about old things
Rani Mukherjee reminded Karan Johar about old things

 

मुंबई.

स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' के अपकमिंग एपिसोड में दो बॉलीवुड सितारे रानी मुखर्जी और काजोल नजर आएंगी. दोनों ने शो होस्ट करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में साथ काम किया है.

एपिसोड के दौरान रानी ने खुलासा किया कि करण ने उनके हाथ से खाना छीना था. करण से बात करते हुए रानी मुखर्जी कहती हैं, '''कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान तुम मेरे हाथ से फूड छीन लेते थे, तुमने मुझे मारा भी है.''

अपने बचाव में करण जौहर कहते हैं, ''मैंने तुम्हें हिट नहीं किया।'' रानी मुखर्जी कहती हैं, "कितना झूठ बोलते हो!" रानी की बात को आगे बढ़ाते हुए काजोल मजाक में कहती हैं, ''गालियां भी दीं.'' करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' और अपने पिता यश जौहर को याद करते हुए कहा, 'मुझे याद है कि हम 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग कर रहे थे.

वह सड़क पर मेहबूब स्टूडियो के बाहर बात कर रहे थे और संजय दत्त ने कहा, 'यश जी, आप' यहां क्या कर रहे हो?' तो, वह कहते हैं, 'मेरे बेटे ने सेट लगाया है मैं रोड पर आ गया हूं'' 'कॉफ़ी विद करण' सीज़न 8 डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.