‘इंडियन आइडल 3’ के विजेता और अभिनेता प्रशांत तमांग का 43 वर्ष की उम्र में निधन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-01-2026
Prashant Tamang, the winner of 'Indian Idol 3' and an actor, has passed away at the age of 43.
Prashant Tamang, the winner of 'Indian Idol 3' and an actor, has passed away at the age of 43.

 

नई दिल्ली

लोकप्रिय गायन रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 3’ के विजेता और अभिनेता प्रशांत तमांग का रविवार को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 43 वर्ष के थे। उनके असामयिक निधन से संगीत और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रशांत तमांग के करीबी मित्र और गायक महेश सेवा ने पीटीआई को बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे जनकपुरी स्थित उनके आवास पर उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। परिवार के सदस्य उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महेश सेवा ने कहा, “कुछ दिन पहले ही मेरी उनसे बात हुई थी। वह बिल्कुल स्वस्थ और ठीक लग रहे थे। उनके अचानक चले जाने से मैं स्तब्ध हूं।”

परिवार ने अभी अंतिम संस्कार को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। यह तय किया जाना बाकी है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा या उनके पैतृक स्थान दार्जिलिंग में।

प्रशांत तमांग के निधन की जानकारी सबसे पहले उनके मित्र राजेश घटानी ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने भावुक पोस्ट में लिखा, “यह बहुत दुखद खबर लिखते हुए दिल भारी है। प्रभु आपको बैकुंठ में स्थान दें। भावभीनी श्रद्धांजलि, प्रशांत भाई।”

प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में एक नेपाली भाषी गोरखा परिवार में हुआ था। उनके पिता पश्चिम बंगाल पुलिस में कार्यरत थे और सेवा के दौरान उनका निधन हो गया था। इसके बाद प्रशांत को पढ़ाई छोड़कर अपने पिता की जगह नौकरी करनी पड़ी। दोस्तों के प्रोत्साहन पर उन्होंने 2007 में ‘इंडियन आइडल’ के लिए ऑडिशन दिया और अपनी मधुर आवाज के दम पर प्रतियोगिता जीतकर देशभर में पहचान बना ली। उनकी जीत के बाद दार्जिलिंग, सिक्किम और नेपाल के कई हिस्सों में जश्न मनाया गया था।

संगीत में सफलता के बाद उन्होंने 2010 में अपना पहला एल्बम ‘धन्यवाद’ जारी किया और देश-विदेश में कई संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी। उसी वर्ष उन्होंने नेपाली फिल्म ‘गोरखा पल्टन’ से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद वह ‘अंगालो यो माया को’, ‘किना माया मा’, ‘निशानी’, ‘परदेसी’ और अन्य फिल्मों में नजर आए।

हाल ही में वह चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में एक निर्दयी हत्यारे डेनियल लेचो की भूमिका में दिखाई दिए थे, जिसकी काफी सराहना हुई। उन्हें आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी देखा जाएगा, जो अब मरणोपरांत रिलीज होगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रशांत तमांग अपने पीछे पत्नी गीता थापा और चार वर्षीय बेटी आरिया तमांग को छोड़ गए हैं।