सचिन-सीमा पर बनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा ’ का पोस्टर रिलीज, थीम सॉन्ग 20 अगस्त को

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-08-2023
seema haider sachin meena love story film poster
seema haider sachin meena love story film poster

 

आवाज द वॉयस /नोएडा

पाकिस्तान से सचिन के प्यार में नोएडा आई सीमा हैदर पर फिल्म बन रही है. इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हो रहा है.पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का नाम विवादों से लगातार जुड़ा हुआ है. एक तरफ जांच एजेंसियां उसके कागज को वेरीफाई करने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ उस पर बनने वाली फिल्म ने जोर पकड़ लिया है. फिल्म का थीम सॉन्ग 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. इसके लिए प्रोडक्शन कंपनी ने पोस्टर भी जारी किया है.

जानी फायरफॉक्स कंपनी ने सीमा हैदर और सचिन मीणा पर बनने वाली फिल्म कराची टू नोएडा का एक पोस्टर जारी किया है. यह पोस्टर इसकी थीम सॉन्ग का है.प्रोडक्शन कंपनी के मालिक अमित जानी ने बताया है कि 20 अगस्त को इस फिल्म का थीम सॉन्ग रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही सचिन मीणा, गुलाम हैदर समेत फिल्म में काम करने वाले करीब 50 किरदारों की कास्टिंग भी दिल्ली में रखी गई है.

उन्होंने उम्मीद जताई है कि सैकड़ों की संख्या में कलाकार कास्टिंग के लिए जुटेंगे. अमित जानी के मुताबिक, उम्मीद है कि थिएटर के कलाकार  इस फिल्म को लेकर ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं.