'काबुलीवाला' का पोस्टर रिलीज, अफगानी व्यक्ति के किरदार में दिखे मिथुन चक्रवर्ती

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-11-2023
Mithun Chakraborty as  'Kabuliwala'
Mithun Chakraborty as 'Kabuliwala'

 

मुंबई. दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की अपकमिंग बंगाली फिल्म 'काबुलीवाला' का पहला पोस्टर मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर जारी किया गया. पोस्टर में अनुभवी अभिनेता को 'काबुलीवाला' की भूमिका में एक प्यारी सी बच्ची के साथ सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है.

बैकग्राउंड में पुरानी दुनिया की वास्तुकला और बांग्ला भाषा वाले बैनर और कुछ लोग बैठे हुए देखे जा सकते हैं. यह फिल्म रबींद्रनाथ टैगोर की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है और इसकी 60 प्रतिशत कहानी कोलकाता में और बाकी अफगानिस्तान में सामने आती है.

फिल्म के कलाकारों में रहमत की भूमिका में मिथुन चक्रवर्ती और प्यारी मिनी का किरदार निभा रही अनुमेघा शामिल हैं. उनके साथ अबीर चटर्जी और सोहिनी सरकार हैं, जो मिनी के माता-पिता के किरदार में हैं. जियो स्टूडियोज और एसवीएफ द्वारा निर्मित यह फिल्म सुमन घोष द्वारा निर्देशित है, और क्रिसमस 2023 के दौरान सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.  

 

ये भी पढ़ें :  बारामती की करिश्मा इनामदार नासा में रिसर्च के बाद अब बनीं स्पेस रोबोटिस्ट
ये भी पढ़ें :   मागाम का मीरः नब्बे के दशक में जम्मू-कश्मीर का पहला मुखबिर