ऑस्कर 2025: ब्राज़ील ने वाग्नेर मोरा अभिनीत ‘द सीक्रेट एजेंट’ को भेजा आधिकारिक एंट्री

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-09-2025
Oscars 2025: Brazil sends ‘The Secret Agent’ starring Wagner Moura as official entry
Oscars 2025: Brazil sends ‘The Secret Agent’ starring Wagner Moura as official entry

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
ब्राज़ील ने निर्देशक क्लेबेर मेंडोंसा फिहो की 1970 के दशक पर आधारित थ्रिलर फ़िल्म ‘द सीक्रेट एजेंट’ को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) के ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फ़िल्म’ कैटेगरी के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना है. यह जानकारी वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को ब्राज़ीलियन फ़िल्म अकादमी ने दी.
 
इस फ़िल्म में ‘नारकोस’ फेम वाग्नेर मोरा मुख्य भूमिका में हैं। ‘द सीक्रेट एजेंट’ ने देश की दो अन्य मज़बूत दावेदार फ़िल्मों – मारियाना ब्रेननड की ‘मानस’ और गेब्रियल मास्कारो की ‘द ब्लू ट्रेल’ – को पीछे छोड़ते हुए चयन समिति का निर्णय अपने पक्ष में किया.
 
ब्राज़ील ने पिछले साल वॉल्टर साल्स की भावनात्मक ड्रामा ‘आई एम स्टिल हियर’ के जरिए अपना पहला ऑस्कर जीता था. इस कारण से इस बार ‘द सीक्रेट एजेंट’ को सबसे मज़बूत दावेदार माना जा रहा था, जिसे डिस्ट्रीब्यूशन के लिए नीऑन ने हासिल किया है.
 
हालांकि, पिछले महीने ‘मानस’ को बड़ा समर्थन मिला जब हॉलीवुड स्टार शॉन पेन इसके एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े. उन्होंने ‘आई एम स्टिल हियर’ को भी हॉलीवुड में सफलतापूर्वक प्रमोट किया था। जूलिया रॉबर्ट्स और शॉन पेन ने हाल ही में लॉस एंजेलिस में ‘मानस’ की एक स्क्रीनिंग भी आयोजित की.
 
वैरायटी के मुताबिक, ‘मानस’ अमेज़न रेनफ़ॉरेस्ट के एक दिखने में शांत लेकिन हिंसा से भरे गांव में 13 वर्षीय मरीएल की कहानी है, जो अपने परिवार में व्याप्त यौन शोषण और नदी से गुजरने वाली नौकाओं पर होने वाले नाबालिगों के यौन शोषण के खिलाफ बगावत करती है. बीते गुरुवार ब्राज़ील की 70 प्रमुख कंपनियों और संस्थाओं, जिनमें अधिकतर महिलाएं नेतृत्व में हैं, ने ‘मानस’ के समर्थन में एक खुला पत्र जारी कर बहस को तेज़ कर दिया था.
 
वहीं ‘द सीक्रेट एजेंट’ ने निर्देशक (फिहो) और अभिनेता (मोरा) दोनों श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं, साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय आलोचक संघ (Fipresci) का पुरस्कार भी मिला है, जबकि ‘मानस’ ने वेनिस फ़िल्म फेस्टिवल के वेनिस डेज़ सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान जीता.