Explosion in the finale of Kapil Show, big twist by Akshay Kumar with the team of Jolly LLB 3
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कॉमेडी और मस्ती से भरपूर नेटफ्लिक्स का मशहूर शो ‘The Great Indian Kapil Show’ अपने फिनाले एपिसोड में धमाकेदार समापन करने जा रहा है। इस ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 की टीम के साथ शिरकत करेंगे और दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज भी लेकर आएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार के साथ जॉली एलएलबी 3 के प्रमुख कलाकार भी मौजूद रहेंगे और शो में कॉमेडी के साथ-साथ फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें और मजेदार किस्से भी शेयर किए जाएंगे। फैंस को इस एपिसोड में अक्षय की खास एंट्री और शो में होने वाले ट्विस्ट की बेसब्री से प्रतीक्षा है.
अक्षय कुमार और कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले भी दर्शकों को खूब पसंद आई है. इस बार जॉली एलएलबी 3 की टीम के साथ उनका आना न सिर्फ फिल्म के प्रमोशन के लिए खास होगा बल्कि शो को और ज्यादा मनोरंजक बनाने का भी वादा करता है.
‘The Great Indian Kapil Show’ ने अपनी शुरुआत से ही स्टार गेस्ट, मजेदार स्केच और जबरदस्त कॉमेडी के चलते दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। अब फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार के बड़े ट्विस्ट से शो को और यादगार बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.
फिनाले की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह एपिसोड जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है. दर्शकों में इसे लेकर उत्साह चरम पर है, क्योंकि शो के अंतिम एपिसोड में कॉमेडी, सेलिब्रिटी मस्ती और सरप्राइज ट्विस्ट का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा.