सलमान या करण नहीं — जब शाहरुख को मिला नेशनल अवॉर्ड, तो उन्होंने किसका किया शुक्रिया?

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-08-2025
Not Salman or Karan - when Shah Rukh got the National Award, whom did he thank?
Not Salman or Karan - when Shah Rukh got the National Award, whom did he thank?

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को जब हाल ही में नेशनल अवॉर्ड मिला, तो बधाइयों का तांता लग गया। यह अवॉर्ड उन्हें निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ में शानदार अभिनय के लिए दिया गया। लेकिन जब सबकी निगाहें उनके बॉलीवुड दोस्तों सलमान खान या करण जौहर पर थीं, तो शाहरुख ने धन्यवाद किया एक ऐसे इंसान को, जिनका नाम अब कम ही सुना जाता है।

दरअसल, शाहरुख खान को बधाई देने वालों में से एक थे उनके पुराने दोस्त और फिल्म निर्माता विवेक वासवानी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शाहरुख की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं। इस पर शाहरुख ने भावुक होकर जवाब दिया:“नइच्छाओं के लिए शुक्रिया। सब कुछ आपसे ही शुरू हुआ था। ‘राजू’ आखिरकार जेंटलमैन बन ही गया।”

“राजू बन गया जेंटलमैन” से शुरू हुई थी दोस्ती

आपको बता दें कि शाहरुख और विवेक की दोस्ती की शुरुआत 1992 में आई फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ से हुई थी। इस फिल्म के सह-निर्माता विवेक वासवानी ही थे। फिल्म में शाहरुख ने राजू माथुर का किरदार निभाया था, जबकि विवेक ने लवचंद कोठारी का। फिल्म में जूही चावला, अरमिता सिंह और नाना पाटेकर जैसे सितारे भी शामिल थे।

शुरुआती दिनों में दिया था साथ

शाहरुख के करियर के शुरुआती दिनों में विवेक वासवानी ने उनका काफी साथ दिया था। इतना ही नहीं, जब शाहरुख मुंबई आए थे, तो वो विवेक के ही घर में रुका करते थे। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया जैसे:

  • इंग्लिश बाबू देसी मेम

  • कभी हां कभी ना

  • किंग अंकल

अब अलग हैं रास्ते

समय के साथ दोनों के रास्ते अलग हो गए। विवेक अब एक शिक्षक की भूमिका में हैं और एक सादा जीवन जी रहे हैं, जबकि शाहरुख दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। खुद विवेक ने भी एक इंटरव्यू में कहा:“अब हमारा ज्यादा संपर्क नहीं होता। मैं एक साधारण जिंदगी जी रहा हूं और शाहरुख आज सुपरस्टार हैं।”

उर्वशी की आलोचना भी बनी चर्चा

शाहरुख को मिला नेशनल अवॉर्ड जहां उनके प्रशंसकों के लिए गर्व का क्षण रहा, वहीं कुछ आलोचना भी हुई। अभिनेत्री उर्वशी ने इस पर सवाल उठाए, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना।

फिर भी, शाहरुख के इस विनम्र जवाब ने एक बात साफ़ कर दी — वो अपने शुरुआती दिनों और पुराने दोस्तों को कभी नहीं भूलते। और शायद यही बात उन्हें एक सच्चे 'जेंटलमैन' बनाती है।