थलपति विजय को नयनतारा ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, ‘जना नायकन’ के लिए भेजा खास संदेश

Story by  ज़फर इक़बाल | Published by  [email protected] | Date 22-06-2025
Nayanthara wishes Thalapathy Vijay on his birthday, sends a special message for ‘Jana Nayakan’
Nayanthara wishes Thalapathy Vijay on his birthday, sends a special message for ‘Jana Nayakan’

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
तमिल सुपरस्टार थलपति विजय आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर जहां फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों से सराबोर कर रहे हैं, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने भी विजय को शुभका.
 
नयनतारा ने रविवार सुबह अपने X हैंडल पर लिखा— “Happiest Birthday dearest #Thalapathy @actorvijay. Have a great year ahead. Best wishes for #JanaNayagan.”
 
नयनतारा और विजय ने इससे पहले कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘सिवकासी’ (2005) और ‘विल्लु’ (2009) प्रमुख हैं. हालांकि 'विल्लु' को मिली-जुली समीक्षाएं मिली थीं, लेकिन दर्शकों ने इस जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया था. विजय के जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘जना नायकन’ का पहला टीज़र भी जारी किया गया. 65 सेकंड के इस टीज़र की शुरुआत विजय की आवाज़ से होती है, जिसमें वह कहते हैं. टीज़र में विजय को पुलिस वर्दी में, हाथ में लाठी लिए एक युद्ध जैसे वातावरण में चलते हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में तबाही के दृश्य और गंभीर माहौल इस एक्शन ड्रामा फिल्म की झलक पेश करते हैं.
 
नयनतारा की फिल्मों की झलक

अभिनेत्री नयनतारा हाल ही में आर. माधवन और सिद्धार्थ के साथ फिल्म ‘टेस्ट’ में नजर आई थीं, जो इस समय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. आने वाले समय में वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी. विजय और नयनतारा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को हमेशा से दर्शकों का प्यार मिला है. नयनतारा द्वारा दी गई शुभकामनाओं और ‘जना नायकन’ के टीज़र रिलीज़ ने विजय के जन्मदिन को और खास बना दिया है. अब दर्शकों को पोंगल 2026 का बेसब्री से इंतज़ार है, जब विजय की ये एक्शन फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.