Nargis Fakhri was not the first choice for 'Rockstar', know who Imtiaz Ali wanted to cast
अर्सला खान/नई दिल्ली
रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ (2011) आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में रणबीर और नरगिस फाखरी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्ममेकर इम्तियाज अली की पहली पसंद नरगिस नहीं थीं?
सूत्रों के मुताबिक, इम्तियाज अली ने इस फिल्म की हीरोइन के लिए शुरुआत में किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करने का मन बनाया था, उस वक्त चर्चा थी कि वे एक भारतीय चेहरे को फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन बाद में नरगिस फाखरी को चुना गया, जो अमेरिकी मॉडल रह चुकी थीं और इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया,
फिल्म की कहानी और रणबीर कपूर का शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गया, वहीं, ए.आर. रहमान के संगीत ने ‘रॉकस्टार’ को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया, खासकर "साड्डा हक" और "कुन फाया कुन" जैसे गानों ने युवाओं के बीच इसे कल्ट फिल्म का दर्जा दिला दिया,
हालांकि नरगिस फाखरी की हिंदी डायलॉग डिलीवरी को लेकर कुछ आलोचनाएं भी हुईं, लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को बांधे रखा. दिलचस्प बात यह है कि आज भी लोग यह जानकर हैरान होते हैं कि अगर इम्तियाज अली अपनी पहली पसंद पर टिके रहते, तो शायद ‘रॉकस्टार’ की जोड़ी कुछ और ही होती.