बड़े पर्दे पर लौटेगा ‘मिर्ज़ापुर’, विक्रांत मैसी की जगह जितेंद्र कुमार निभाएँगे बबलू का किरदार?

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-09-2025
Mirzapur will return to the big screen, will Jitendra Kumar play the role of Bablu instead of Vikrant Massey?
Mirzapur will return to the big screen, will Jitendra Kumar play the role of Bablu instead of Vikrant Massey?

 

नई दिल्ली

चर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ अब एक नए रूप में वापसी करने जा रही है। इस बार कहानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। ‘मिर्ज़ापुर’ पर आधारित एक फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि, इसके 2025 में रिलीज़ होने की संभावना कम है।

एक भारतीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मिर्ज़ापुर’ 2026 की शुरुआत में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो सकती है। लेकिन रिलीज़ डेट को लेकर अभी भी असमंजस है, और इसी बीच एक नई अफवाह ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

सूत्रों के अनुसार, इस बार बबलू पंडित के किरदार में नया चेहरा नजर आ सकता है। चर्चा है कि ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्रांत मैसी की जगह ले सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग गुड़गांव फिल्म सिटी में शुरू हो चुकी है और जितेंद्र कुमार जल्द ही शूटिंग में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शुरुआत में यह भूमिका विक्रांत मैसी को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया।

विक्रांत के करीबी सूत्रों का कहना है कि सीरीज़ की कहानी में, अली फ़ज़ल द्वारा निभाए गए गुड्डू भैया की मौत दिखाई जा चुकी है और आगे की कहानी में बबलू पंडित का भी अंत हो सकता है। इसी कारण विक्रांत ने इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला किया।

सीरीज़ के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने विक्रांत के निर्णय का सम्मान किया है।