मीना कुमारी: बचपन में पिता अनाथालय छोड़ आए, पति ने छोड़ा तो पत्थरों से लिपट कर सोतीं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 03-02-2023
मीना कुमारी
मीना कुमारी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

गुजरे जमाने की उम्दा अदाकारा मीना कुमारी जिंदगी के एक मोड़ पर इतनी अकेली हो गई थीं कि उन्हें शराब का सहारा लेना पड़ा था. इतना ही नहीं, कहते हंै कि पति से अलग होने के बाद वह पत्थरों से लिपटकर सोती थीं. मीना इन पत्थरों से बातें किया करती थीं.

चर्चित फिल्म ‘पाकिजा’ से खास पहचान बनाने वाली अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी ने 38साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. 1अगस्त 1933को जन्मी मीना कुमारी ने 31मार्च 1972को अंतिम सांस लीं.

meena kumari

मीना कुमारी का जीवन संघर्षों से भरा रहा. आज हम मीना कुमारी के कुछ अनसुने पहलुओं पर चर्चा करेंगे, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.खबरों की मानें तो मीना कुमारी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. उनका जन्म हुआ तो उनके पिता अली बख्श की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. यहां तक कि मीना कुमारी के जन्म के वक्त उनके पिता के पास हॉस्पिटल में बीवी की डिलीवरी कराने के पैसे भी नहीं थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब दो बेटियों के घर में होने के बाद मीना पैदा हुईं पिता उन्हें एक मुस्लिम अनाथालय छोड़ आए. बाद में पत्नी के आंसुओं ने उन्हें मीना को घर लाने के लिए मजबूर कर दिया. वह मीना को वापस घर ले आए.

meena kumari

महज 4 साल की उम्र में मीना कुमारी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म 1939में रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें 25रुपये मिले थे.खबरों की मानें तो  जल्द ही मीना बड़े पर्दे पर छा गई.

एक दिन लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री मीना कुमारी ने फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही से शादी कर ली. कहा जाता है कि कमल का मीना के प्रति काफी पजेसिव रवैया था. जिससे वह काफी चिंतित रहती थीं. इसके कारण धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बिगड़ने लगे. आखिरकार दोनों के रास्ते अलग हो गए. उनकी शादी टूट गई.

meenakumari

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मीना अपनी लाइफ में इतनी अकेली हो गई थीं कि उन्होंने शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया था. पति से अलग होने के बाद वह पत्थरों को इकट्ठा करके अपने पास रखती थीं. रात को अपने बिस्तर पर पत्थर रखकर सोती थीं.

मीना इन पत्थरों से बातें किया करती थीं. एक बार उनसे पूछा गया कि आपको पत्थरों से इतना इष्क क्यों है, तो उनका जवाब था कि ये पत्थर इतने अच्छे हैं कि मेरे हंसने पर चुप रहते हैं. जब मैं रोती हूं तो यह रोते हैं. जब मैं उन्हें डांटता हूं तो चुप रहते हैं. बताते हैं कि उनकी मृत्यु का कारण अत्यधिक शराब का सेवन है. वह लीवर सिरोसिस से पीड़ित थीं.