मध्य प्रदेश: चंदेरी में नुसरत ने की 'जनहित में जारी' की शूटिंग

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
मध्य प्रदेश: चंदेरी में नुसरत ने की 'जनहित में जारी' की शूटिंग
मध्य प्रदेश: चंदेरी में नुसरत ने की 'जनहित में जारी' की शूटिंग

 

मुंबई. नुसरत भरुचा ने फिल्म 'जनहित में जारी' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म के शेड्यूल का अंतिम चरण मध्य प्रदेश के चंदेरी में हुआ. अभिनेत्री ने शूट खत्म होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. फिल्म, (जो एक कॉमेडी फिल्म है) में अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी भी हैं.

नुसरत भरुचा के अलावा, फिल्म के निर्देशक जय बसंतू सिंह और क्रू ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ मजेदार फोटो और वीडियो शेयर किये.

'जनहित में जारी' विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य द्वारा प्रस्तुत की है और विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, श्रद्धा चंदावरकर, बंटी राघव और राजेश राघव द्वारा निर्मित और जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित है.