Maalik Review: राजकुमार राव ने मचाया पर्दे पर तहलका, ‘मालिक’ बन बैठा बॉलीवुड का नया बॉस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-07-2025
Maalik Review: Rajkumar Rao created a stir on the screen, 'Maalik' became the new boss of Bollywood
Maalik Review: Rajkumar Rao created a stir on the screen, 'Maalik' became the new boss of Bollywood

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे देखकर सिर्फ एक ही बात कही जा सकती है कि राजकुमार राव अब सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक इमोशन हैं. इस फिल्म में उन्होंने ऐसा किरदार निभाया है जिसे दर्शक लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे.
 
क्या है कहानी?

फिल्म की कहानी है दीपक नाम के एक आम लड़के की, जो एक किसान का बेटा है. खेतों से कॉलेज तक का सफर तय करने वाला दीपक कैसे एक खौफनाक गैंगस्टर बनता है, यही इस फिल्म का दिलचस्प ट्रैक है. हालांकि कहानी सामान्य सी लग सकती है, लेकिन इसका ट्रीटमेंट और स्क्रीनप्ले इतना जोरदार है कि दर्शक एक पल को भी स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाते.
 
फिल्म कैसी बनी है?

‘मालिक’ की सबसे बड़ी यूएसपी है राजकुमार राव की अदाकारी. उनकी डायलॉग डिलीवरी दमदार है साथ ही स्क्रीन प्रेजेंस भी खौफनाक है और एक्शन सीन इतने रॉ और देसी हैं कि लगता है स्क्रीन से गोली बाहर निकल न जाए! फिल्म की लंबाई बिल्कुल बैलेंस्ड है और कहानी को बिना खींचे सटीक तरीके से पेश किया गया है.राजकुमार के किरदार की पर्सनल लाइफ, खासकर उनकी पत्नी वाला एंगल, कहीं-कहीं परफॉर्मेंस के बीच धीमा लगता है, लेकिन यही एंगल उन्हें एक गैंगस्टर से इंसान बनाने में मदद करता है.
 
परफॉर्मेंस कैसी है?

फिल्म में राजकुमार राव की बात करें तो ये उनकी करियर की अब तक की सबसे बोल्ड और इमेज-ब्रेकिंग परफॉर्मेंस है. आंखों में इंटेंसिटी, भाषा पर पकड़ और बॉडी लैंग्वेज में गजब का आत्मविश्वास. वहीं मानुषी छिल्लर की परफॉर्मेंस सीमित दिखी लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया. सौरभ शुक्ला ने हमेशा की तरह शानदार काम किया है. प्रोसेनजीत चटर्जी और सौरभ सचदेवा जैसे सशक्त कलाकारों ने भी अपने छोटे किरदारों में छाप छोड़ी. स्वानंद किरकिरे तो एक सरप्राइज पैकेज निकले, उन्होंने भी जबरदस्त अभिनय किया.
 
 
 
राइटिंग और डायरेक्शन

फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है और स्क्रिप्ट उन्होंने ज्योसना नाथ के साथ मिलकर लिखी है. स्क्रिप्ट कि बात करें तो वो पूरी तरह देसी है. वहीं इलाहाबाद के बैकड्रॉप में सेट फिल्म में लोकल फ्लेवर की झलक शानदार है. डायरेक्शन टाइट है, हर फ्रेम से क्लास और रॉनेस झलकती है.
 
देखे या नहीं?

अगर आप एक्शन, इंटेंस ड्रामा और दमदार परफॉर्मेंस वाले सिनेमा के शौकीन हैं तो ‘मालिक’ को मिस करना पाप होगा. यह सिर्फ एक गैंगस्टर फिल्म नहीं है, ये राजकुमार राव का एक नया अवतार है, जो न सिर्फ खौफ पैदा करता है बल्कि दिल जीत लेता है.