आवाज द वाॅयस / मुंबई
सेलेब्रिटीज लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक और कारों के बेहद क्रेजी होते हैं. यह बात हर कोई जानता है. कई तो तमाम हदें पार कर देते हैं. वे बाजार में आने वाले हर मॉडल को हमेशा आजमाना के मूड में रहते हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान भी ऐसे लोगों में शुमार हैं. वो बड़ी फिल्मों की तरह, असाधारण शानदार कारों पर विश्वास करते हैं. महंगी कारों का उनका बेड़ा इस बात को साबित करता है.
शाहरुख खान ने अपना 56वां जन्मदिन मंगलवार को मनाया. उनके इस खास दिन पर, आइए नजर डालते हैं उन पांच सबसे महंगी कारों पर जो किंग खान के पास हैं.
शाहरुख खान कार कलेक्शन
बुगाटी वेरॉन
एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 12करोड़ रुपये की कीमत वाली, बुगाटी वेराॅन इनकी शानदार कारों की रथों में शामिल है.
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, किंग खान के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन ग्रैंड व्हील्स में से एक बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है, जिसकी कीमत 4करोड़ रुपये है.
रोल्स-रॉयस फैंटम कूप
इस लग्जरी कार के मालिक बॉलीवुड की कुछ ही हस्तियां हैं. उनमें शाहरुख खान भी हैं। रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता के पास फैंटम ड्रॉपहेड कूप का परिवर्तनीय संस्करण है, जिसकी कीमत 7करोड़ रुपये है.
बीएमडब्ल्यू आई 8
शाहरुख खान ने 2016में अपनी कारों के बेड़े में बहुत ही शानदार बीएमडब्ल्यू आई8शामिल किया था. यह कार लगभग 2करोड़ रुपये की है. यह कार भारत में मुकेश अंबानी और सचिन तेंदुलकर के पास है.
— ETimes Photogallery (@ETimesPhotos) November 10, 2015
वैनिटी वैन
ऑटोमोबाइल के लिए उनका प्यार कारों से परे है. इनके पास 4करोड़ रुपये की एक फैंसी और अत्यधिक अनुकूलित वैनिटी वैन - वोल्वो भी है. उन्होंने 2015में वोल्वो बीआर9खरीदा था, जिसे भारतीय कार डिजाइनर और डीसी डिजाइन के संस्थापक दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है.
रही बात काम की तो शाहरुख खान फिल्म पठान लेकर दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ बड़े पर्दे पर शानदार वापसी करने की तैयार हैं. उन्हें आखिरी बार 2018 की जीरो में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ देखा गया था.
— SabFilmyHai.com (@SabFilmyHai) March 11, 2015