“लेस्बियन” वाली अफवाहों पर बोलीं केंडल जेनर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-01-2026
Kendall Jenner addresses lesbian rumors
Kendall Jenner addresses lesbian rumors

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 सुपरमॉडल और रियलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर ने अपनी यौन पहचान को लेकर चल रही अफवाहों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान केंडल ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें इंटरनेट पर उन्हें “लेस्बियन” बताया जाता रहा है।
 
केंडल जेनर ने साफ शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया का एक बड़ा हिस्सा ऐसा मानता है कि वह लेस्बियन हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर ऐसा होता, तो वह इसे छुपाने की जरूरत महसूस नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि किसी के लिए भी सार्वजनिक रूप से सामने आना आसान नहीं होता, लेकिन वह अपने बारे में खुद बोल सकती हैं। केंडल के मुताबिक, अगर वह इस वक्त अपनी जिंदगी में उस स्थिति में होतीं, तो खुलकर सामने आ जातीं।
 
30 वर्षीय ‘कार्दशियन’ स्टार ने यह भी कहा कि लोग यह मान लेते हैं कि वह कोई बात छुपा रही हैं, जबकि हकीकत ऐसी नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह लेस्बियन नहीं हैं, हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह जिंदगी के अनुभवों के लिए दरवाजे बंद नहीं करना चाहतीं। उनके अनुसार, वह अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना पसंद करती हैं और इसमें किसी तरह की झिझक नहीं रखतीं।
 
केंडल जेनर की निजी जिंदगी हमेशा से चर्चा में रही है। उनका नाम इससे पहले सिंगर हैरी स्टाइल्स, एनबीए खिलाड़ी डेविन बुकर और रैपर बैड बनी के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि, केंडल अपनी डेटिंग लाइफ को ज्यादा सार्वजनिक करना पसंद नहीं करतीं।
 
‘कीपिंग अप विद द कार्दशियंस’ शो की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर फारनाज़ फरजाम के अनुसार, केंडल का एक नियम रहा है कि वह किसी रिश्ते को कम से कम एक साल तक निजी रखना चाहती हैं, ताकि उन्हें सामने वाले के इरादों को समझने का समय मिल सके। इसी वजह से उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर कैमरों से दूर रहती है।
 
केंडल खुद भी कह चुकी हैं कि वह अपने रिश्तों को खास और पवित्र मानती हैं और सार्वजनिक चर्चा से वे चीजें और ज्यादा उलझ जाती हैं। उनकी यह टिप्पणी एक बार फिर यह दिखाती है कि वह अफवाहों से ऊपर उठकर अपनी पहचान खुद तय करना चाहती हैं।